ऋषिकेश, जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वित्त शहरी विकास एवं आवास विधाई संसद संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने रिसीव किया। इसके बाद सीएम योगी हेलीकॉप्टर से यम्केश्वर की तरफ रवाना हो चुके हैं उनके साथ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद हैं। योगी आदित्यनाथ पौड़ी गढ़वाल के यम्केश्वर ब्लॉक में अपने गुरु अवैद्यनाथ की प्रतिमा का लोकार्पण भी करेंगे इसके साथ ही माना जा रहा है कि वह एक-दो दिन में उत्तर प्रदेश सरकार के हरिद्वार स्थित होटल का भी उद्घाटन कर सकते हैं साथ ही उन्तिस सालों बाद अपने गांव पंचूर में परिजनों से भी मिलने जाएंगे।