अपने गुरु अवैद्यनाथ को याद करके भावुक हुए सीएम योगी

Manish Chandra

यमकेश्वर के गुरु गोरक्षनाथ राजकीय महाविद्यालय में अध्यात्मिक गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा के अनावरण समारोह में शामिल होकर बोलते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भावुक हो उठे, कुछ देर के लिए माहौल में भावुकता उमड़ चली , मुख्यमंत्री की आंखों में आंसू थे उन्होंने रूंधे गले से अपने गुरु अवैध नाथ को याद करते हुए कहा कि उनका सौभाग्य है कि मैं उन्हीं की धरती पर आज उनकी प्रतिमा का अनावरण का सुअवसर प्राप्त कर रहा हूं योगी ने कहा कि पूज्य महंत जी ने कई बार यहां पर आने की इच्छा जताई लेकिन किसी कारण वश उनका आना टलता गया और आज मुझे…. यह कहते हुए मुख्यमंत्री योगी की आंखें भर आई कुछ कुछ लिख पलों के बाद उन्होंने कहा कि गुरु जी हमेशा यहां पर बच्चों की शिक्षा के बारे में बात करते रहते थे वह मुझसे अक्सर पूछते थे यहां की शिक्षा व्यवस्था के बारे में मैंने जब उन्हें बताया कि वहां पर एक इंटर कॉलेज है तो उन्होंने कहा वहां पर डिग्री कॉलेज भी होना चाहिए योगी ने कहा कि मैं धन्यवाद देता हूं त्रिवेंद्र सिंह रावत का जिन्होंने गुरु जी की मूर्ति यहां पर स्थापित की और अब जाकर मुझे मूर्ति का अनावरण करने का अवसर प्राप्त हुआ मै आभार प्रकट करता हूं पुष्कर सिंह धामी की सरकार का, शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत का सतपाल महाराज, विधायक रेणु बिष्ट और यहां की जनता का कि जिन्होंने मुझे इतने सालों बाद इसी स्कूल के मेरे इन 6 गुरुओं का भी सम्मान करने का अवसर दिया है ,इसी विद्यालय में मैंने कक्षा 1 से लेकर कक्षा 9 तक की शिक्षा प्राप्त की है।
मुख्यमंत्रीमंत्री योगी ने मंच से बोलते हुए अपने 6 गुरुओं का नाम लेकर उनके प्रति आदर प्रकट करते हुए कहा किया आज उनकी शिक्षा की बदौलत ही उनके अंदर व्यवहारिक ज्ञान की समझ विकसित हुई है और मेरे आध्यात्मिक गुरु अवेद्यनाथ की कृपा से मै जनता की सेवा कर पा रहा हूं।

पलायन पर चिंता

मुख्यमंत्री योगी ने पलायन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड में अपार संभावनाएं हैं उन्होंने कहा कि यहां का लड़का बड़े होते ही बाहर भाग जाता है यद्यपि लड़कियां स्कूलों में पढ़ती हैं योगी ने कहा कि उत्तराखंड का माहौल संभावनाओं वाला है यहां का प्राकृति सौंदर्य हमें आगे बढ़ने और विकास की प्रेरणा देता है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों बहुत तेजी से विकास कर रहे है, आने वाले समय में लोगों को यहां से पलायन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, यहां का युवा देश विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है उसे विश्वास करना होगा क्योंकि जब अच्छी सरकार आती हैं तब परिवर्तन होता है और यह परिवर्तन 2014 के बाद प्रधानमंत्री के नेतृत्व के बाद सब को देखने को मिल रहा है। पलायन रोकने के लिए स्कूलों में जाना होगा।

मुख्यमंत्री योगी ने अपने बचपन के समय यमकेश्वर के पास की नदी में दोस्तों के साथ नहाने और डुबकी लगाने की बात भी कहीं उन्होंने कहा कि तब उस समय नदी में पानी ज्यादा हुआ करता था आज पानी पहले से कम है।

योगी ने कहा कि इससे पहले कि कई सरकारों में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच में कई मामले अटके पड़े थे लेकिन दोनों जगहों पर बीजेपी की सरकार होने से कई मामले त्वरित रूप से निपट गए हैं प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने कोरोना पर विजय प्राप्त करके यह बता दिया है कि हम विश्व की सबसे तेज गति से इस महामारी से उबरने वाला देश बन गए हैं।

उत्तर प्रदेश में गुंडाराज खत्म हो गया है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के विषय में बोलते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में गुंडाराज खत्म हो गया है शांति का राज कायम है उन्होंने कहा कि आज वह पुष्कर सिंह धामी के निमंत्रण पर गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन के लिए आना चाहते थे मगर क्योंकि आज अक्षय तृतीया परशुराम जयंती और ईद एक साथ पड़ गई जिस लिए उनको यहां पर शांति और सौहार्द व्यवस्था के प्रबंध के लिए देर से आना पड़ा, उन्होंने कहा कि सभी को अपनी व्यक्तिगत धार्मिक आस्था के लिए स्वतंत्रता होती है लेकिन आपकी आस्था दूसरे के लिए परेशानी ना बने इसी खातिर उन्होंने सभी धर्मों को एक जैसा व्यवहार लोकतंत्र में करने की बात पर जोर देते हुए लाउडस्पीकर को उतरवाने वाले फैसले के बारे में बोलते हुए कहा कि इतने बड़े त्यौहार और इतने बड़े प्रदेश में आज लाउडस्पीकर के उतरवाने पर किसी भी प्रकार का कोई फसाद देखने को नहीं मिला है क्योंकि यूपी में गुंडाराज समाप्त हो गया है आज बच्चे पढ़ाई के दौरान बिना शोर-शराबे के पढ़ सकते हैं कोई बीमार या नवजात बच्चा सुकून से रह सकता है योगी ने कहा कि लोग संवाद से मानेगें नहीं तो कानून के रास्ते से समझाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने पुष्कर सिंह धामी के लिए कहा कि आज का यह कार्यक्रम चंपावत में होने वाले उनके उपचुनाव का प्रारंभ है क्योंकि इससे पहले एक बार पुष्कर सिंह धामी गुरु गोरखनाथ के दर्शन कर चुके हैं और आज पुनः यहां पर गुरु जी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम भी उनका सौभाग्य है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार का धन्यवाद देते हैं कि सालों से लंबित पड़े हुए हरिद्वार के होटल के बंटवारे के विषय में त्रिवेंद्र सिंह सरकार ने जो जमीन हमें आवंटित की थी उस पर एक उत्तर प्रदेश सरकार का भव्य होटल बनकर तैयार हो गया है उन्होंने हंसते हुए कहा कि अगर आज पुष्कर सिंह धामी उसकी भव्यता देख लेंगे तो कहेंगे यह होटल हमें दे दो इस पर पब्लिक जोर से हंसने लगी ,योगी ने कहा कि बद्रीनाथ धाम में भी उत्तर प्रदेश के एक होटल का निर्माण चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड सरकार का धन्यवाद करते हुए आभार जताया उन्होंने याद करते हुए कहा कि कि उनके गुरु अवैद्यनाथ अक्सर उनसे सतपाल महाराज के बारे में बात करते रहते थे क्योंकि 1996 के कुंभ में सतपाल महाराज ने उन्हें उत्तराखंड के कुछ उत्पादों का स्वाद चखाया था। इन सब बातों के साथ वहां पर मौजूद जनता का आभार प्रकट करते हुए योगी ने अपनी बात समाप्त की