एक युद्ध नशे के विरुद्ध

हेमा श्रीवास
प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बाल संरक्षण के प्रति अति संवेदनशील है ,बच्चों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार एक युद्ध नशे के विरुद्ध नामक अभियान शुरू कर रही है ।

बाल संरक्षण को लेकर के आज लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल के वन स्टाफ सेंटर में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने यह बात पत्रकारों से कही साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी कन्या सुमंगला योजना जो कोरोना की विपदा के बाद राहत के लिए बनाई गयी है का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 4ooo, रु अट्ठराह साल तक की आयु तक बच्चों को दिए जा रहे हैं और जिन बच्चों के माता-पिता का देहांत हो गया ऐसे परिवारों में बच्चों की देखभाल के लिए ढाई हजार रुपए प्रतिमाह की राहत मुख्यमंत्री की तरफ से दी जा रही हैं।
इसके अलावा देवेंद्र शर्मा ने चौराहों पर बच्चों द्वारा भिक्षावृत्ति पर सख्ती से निपटने के निर्देश भी दिए हैं और ये भी बताया कि बाल श्रम के कानूनों का सख्ती से पालन किया जाएगा।