पीयूष मयंक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत सीट से चुनाव लड़ेंगे उनके लिए यह सीट कैलाश गहतोड़ी ने छोड़ने का ऐलान किया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा से चुनाव हार चुके हैं और वर्तमान समय में पुष्कर सिंह धामी किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं इसलिए विधानसभा चुनाव को जितना भारतीय जनता पार्टी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है! क्योंकि चंपावत के वर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कांग्रेसी उम्मीदवार को 5000 से अधिक वोटों से हराया था और इतने ही वोटों से पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे” पुष्कर सिंह धामी को कांग्रेस के भुवन सिंह कापरी ने 5000 से अधिक वोटों से हराया था! भारतीय जनता पार्टी ने पुष्कर सिंह धामी के नाम की घोषणा कर दी है” यह सीट अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र से जुड़ी हुई है और इस सीट के सांसद अजय टम्टा है “इस सीट को जिताने के लिए भाजपा सांसद ने पूरा जोर लगा दिया है! उत्तराखंड में प्रचंड जीत मिलने के बाद भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे “इसको लेकर विपक्ष ने भी कई बार सवाल भी उठाए थे” लेकिन अब स्थितियां बदल गई हैं !भारतीय जनता पार्टी सत्तारूढ़ होने के बाद पुष्कर सिंह धामी को किस सीट से चुनाव लड़ाया जाए! इसकी तैयारी बहुत पहले से की जा चुकी थी सिर्फ औपचारिक एलान ही बाकी था! आखिरकार वह समय भी आ गया! अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 9 मई को नामांकन करने वाले हैं और 31 मई को चंपावत में चुनाव कराए जाएंगे! और चुनाव परिणाम की घोषणा 3 जून को की जाएगी” भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार घोषित करते ही कांग्रेस पार्टी ने भी अपने जिताऊ उम्मीदवार के लिए कोशिशें शुरू कर दी हैं “राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है !कि खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कांग्रेसी उम्मीदवार ने ही हराया था इसलिए कांग्रेस पार्टी पुष्कर सिंह धामी को चंपावत से भी शिकस्त देने के लिए एक मजबूत उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारेगी! कांग्रेस पार्टी मे उम्मीदवार को लेकर अभी मंथन का दौर जारी है सूत्रों का कहना है कि चंपावत से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीत सुनिश्चित है! और उन्हें चुनाव जीतने में किसी भी प्रकार की कोई अड़चन नहीं आने वाली है! देखना यह भी दिलचस्प होगा कि आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में किस प्रत्याशी को पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ चुनाव मे उतारती है