एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था,ओडीओपी योजनाअमल में लाने के प्रयास तेज़ करने होंगे-झुनझुनवाला

Bureau report

एसोचैम के अध्यक्ष आर के सरन ने 2022 के अंत में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट में उत्तर प्रदेश के विकास के लिए तमाम योजनाओं की तैयारियों में किन किन मूल बातों का ध्यान रखा जाए आज इस बात की चर्चा राजधानी के एक होटल में आयोजित हुयी मीटिंग में की।आज उन्होंने प्रमुख उद्योगपतियों और चेंबर के पदाधिकारियों के समक्ष अपना एक विस्तृत प्रारुप प्रस्तुत किया और लोगों से इस संबंध में उनके विचारों का आंकलन किया।

इस मीटिंग में उत्तर प्रदेश के विकास के लिए मेडिकल टूरिज्म,रूरल टूरिज्म,खेती , शिक्षा, आधरभूत सेवाओं के साथ ही एक शहर एक उत्पाद योजना को सुव्यवस्थित रूप से मजबूती प्रदान करके लागू करने पर ज़ोर दिया गया जिस पर एसोचैम के यूपी, उत्तराखंड के वरिष्ठ पदाधिकारी एल के झुनझुनवाला ने कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए चेंबर के प्रयास तेज करने की बात दोहराई, इस बैठक में शैलेन्द्र जैन, तारिक नकवी, विवेक जैन,के साथ ही प्रमुख उद्योगपतियों ने भी अपने सुझाव दिए।