गांव में सरकारी शिक्षिका करा रही है प्रोजेक्टर से पढ़ाई

छात्रों का वैज्ञानिक श्रंखला के तहत होगा वैज्ञानिक विकास

ग्रीष्म अवकाश से पूर्व मनोरंजन शिविर का हुआ आयोजन*

सरकारी विद्यालयों का सत्र अब समाप्त हो गया है और ग्रीष्मावकाश के पूर्व कंपोजिट विद्यालय सोहरामऊ,नवाबगंज, जनपद उन्नाव में मिशनशक्ति की पोस्टर वूमन और ब्रांड अंबैस्डर स्नेहिल पांडेय राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका द्वारा प्राथमिक विद्यालय के ग्रीष्मकालीन अवकाश से एक दिन पूर्व मनोरंजन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को विज्ञान में मनोरंजन सीरीज के प्रस्तुतीकरण के माध्यम से वैज्ञानिकों की जीवनगाथा तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों की फिल्में दिखाई जाने की शुरुआत की गई जो विद्यालय खुलने पर अनवरत जारी रहेगी।
ग्रीष्मकालीन अवकाश से पूर्व समापन के दिन राजधानी लखनऊ से समाज सेविका रत्ना तिवारी तथा पुलिस विभाग से सब इंस्पेक्टर एवं वरिष्ठ समाजसेवी अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा आउटस्टैंडिंग परफारमेंस तथा शाइनिंग पुरस्कार से कक्षा 2 के छात्र शरद मिश्रा को सम्मानित किया गया ,
जिसे मोमेंटो ,स्टेशनरी बॉक्स तथा बैग देकर सम्मानित किया गया ।

थॉमस अल्वा एडिसन की फिल्म दिखाते हुए बच्चों से आधारित क्विज़ में प्रश्न पूछे गए और इसमें सबसे अच्छी परफॉर्मेंस देने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया और उनका उत्साह वर्धन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में स्नेहिल पांडेय, राजकुमारी यादव मयंक वाजपेई,
कानपुर के जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर सारस्वत तथा अन्य लोग भी उपस्थित थे।
बच्चों के बीच में फ्रूटजूस का वितरण करके कार्यक्रम का समापन किया गया ।
मालूम हो कि सोहरामऊ विद्यालय राष्ट्रीय पटल पर अपना नाम रोशन कर चुका है ।
डॉक्टर स्नेहिल पांडे के शिक्षा में नवाचार और मनोरंजक पूर्ण प्रयोगों से विद्यालय और उसके बच्चों का नाम हमेशा खबरों की सुर्खियों में बना रहता है जहां स्नेहिल पांडेय विद्यालय में कई सालों से प्रोजेक्टर के माध्यम से स्मार्ट क्लास का प्रयोग करते हुए छात्रों को विभिन्न प्रकार के नित नए शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित करती रहती हैं।

मालूम हो कि राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका स्नेहिल पांडेय एक नए प्रयोग जिसमें जब सत्र आरंभ होगा तो वैज्ञानिकों के जीवन तथा उनके कार्यों के बारे में “वैज्ञानिक श्रंखला” के अन्तर्गत अवगत कराया जाता रहेगा , शिक्षिका के इस प्रयास की शिक्षा विभाग और जनपद में काफी तारीफ हो रही है।