यूपी में विकास की गंगा बह रही है: केशव मौर्य

गाजियाबाद,
गाजियाबाद में एक गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश में जो सरकार चल रही है वह गरीबों युवाओं और किसानों के उत्थान के लिए सर्वोपरि होकर कार्य कर रही है। जब से प्रदेश और देश में डबल इंजन की सरकार आई है तब से उत्तर प्रदेश में विकास की एक गंगा वही है जिसको की हम लोग अपने विकास के कार्यों द्वारा देख सकते हैं हुए दंगों को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी दंगों में शामिल होगा या दंगा करेगा उसके लिए सरकार कठोरतम कार्यवाही करते हुए उनसे निपटने का कार्य करेगी और उनको कठिन से कठिन दंड देने का कार्य भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है जहां पर जरूरत है वहां पर बुलडोजर का उपयोग भी किया जा रहा है जब जब जरूरत होगी तब तब इसका उपयोग किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में जो भी कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कठिन से कठिन कार्यवाही की जाएगी और जहां आवश्यकता होगी बुलडोजर का उपयोग किया जाएगा।