निवेश का माहौल अच्छा है योगी सरकार में :अनूप सेठी

जनता का विश्वास जीतने का प्रयास कर रहा है अंसल ग्रुप

Chandra Manish

सरकारी विज्ञापनों में उत्तर प्रदेश की प्रगति का जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जाता रहा है और राज्य सरकार की तरफ से निवेश के लिए करी गई सम्मिट में भारतीय निवेशकों के साथ ही विदेशी कंपनियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था जिससे राज्य की आर्थिक तरक्की के नए रुझान मिलने लगे हैं मगर उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के लिए गए फैसलों से अभी भी कई विदेशी निवेशक यहां के लिए आकर्षित हो रहे हैं।

प्रदेश की योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश में लगातार निवेश बढ़ रहा है यह पिछली हुई बिजनेस मीट से साफ साफ पता चलता है, जिसको लेकर तमाम तरह के उद्योग और इंडस्ट्री यूपी की तरफ आकर्षित हो रही हैं उद्योग जगत के इस विश्वास को देखते हुए हम भी सरकार की जन चेतना में भागीदारी निभाने के लिए संकल्पित है, ये कहना है अप्रवासी भारतीय अनूप सेठी का जो कि फारेन इन्वेस्टर्स हैं उन्होंने भारत में कई प्रकार के उद्योगों में पूर्व में निवेश किया है लेकिन यूपी में पहली बार रियल एस्टेट सेक्टर में इन्वेस्टमेंट करने के लिए अंसल ग्रुप में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने जा रहे हैं जिसको देखते हुए अंसल में बतौर स्टेक होल्डर के रूप में ज्वाइन किया है ताकि इन्वेस्टमेंट के साथ पब्लिक के लिए पारदर्शिता भी बनी रहे इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी और गरीब परिवारों के लिए बेहद सस्ती दरों पर मकान देने की बात कही है । अनूप सेठी ने अंसल में 150 करोड़ रुपए की फंडिंग करने की बात करते हुए कंपनी को अपनी अगुवायी में पारदर्शिता के साथ काम करने की बात दोहराई…

अंसल लखनऊ हेड अरुण मिश्रा

गोमती नगर के ताज होटल में की गई पत्रकार वार्ता में अंसल ग्रुप के पिछले विवादों के सवालों का जवाब देते हुए कंपनी के लखनऊ हेड अरुण मिश्रा ने बताया कि पिछले जिन कारणों से अंसल की जो भी कमियां थी उन्हें अब अनूप सेठी के नए नेतृत्व में पूरी तरह से खत्म किया जा रहा है और ग्राहकों को सभी प्रकार की सुविधाओं के साथ ही उनके हितों की सुरक्षा के लिए असंल अब वचनबद्ध है मिश्रा ने कहा कि जल्द ही कंपनी फिर से जनता का विश्वास जीतने में कामयाब रहेगी.. क्योंकि हमारे पास जो भी फंड की कमी थी उसे अनूप सेठी जी के द्वारा उपलब्ध कराए गए निवेश से कंपनी का काम अब तेजी से बढ़ेगा। मिश्रा ने बताया कि अभी अंसल के सुशांत गोल्फ सिटी में 7000 लोग रह रहे हैं 5000 लोगों को पजेशन दिया जा चुका है जबकि अन्य ग्राहकों को शीघ्र उनके घर की चाबी सौंप दी जाएगी।

अप्रवासी भारतीय अनूप सेठी ने पत्रकारों से कहा की वह खुद इस पत्रकार वार्ता में सामने इसलिए आए हैं क्योंकि वह चाहते थे कि पत्रकार अंसल के पिछले जो भी विवाद हैं उसके बारे में उनसे आमने सामने सवाल जवाब कर सके जिससे कि सभी को यह पता चले कि उनके नए नेतृत्व में अब जनता के सभी हितों को सुरक्षित रखा जाएगा जिसका विश्वास कायम होना बहुत जरूरी है क्योंकि बिजनेस में सामाजिक जिम्मेदारी का एहसास मुझे खुद है।