देहरादून में भिखारियों की खैर नहीं

देहरादून, भीख मांग कर जीवन यापन करना किसी भी सभ्य समाज के लिए बेहद अपमान की बात है इससे सामाज में भिक्षावृत्ति को बढ़ावा तो मिलता ही है साथ ही उस शहर और देश की छवि भी धूमिल होती है।

समाज के इस अभिशाप को मिटाने के लिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भीख मांगने पर रोक लगा दी गयी है। जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने भीख मांगने पर रोक लगाने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने भिक्षावृत्ति को समाज पर कलंक बताते हुए कहा कि इस संबंध में कानून अपना काम करेगा और जहां भी भिखारी मिलेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि गली—मोहल्लों और सार्वजनिक स्थानों पर भीख मांगना कानूनन अपराध तो है ही बल्कि ये इंसानियत को भी शर्मसार करता हैं। डीएम ने कहा कि भिक्षावृत्ति रोकने के लिए जिला स्तर पर एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है जो भिक्षा मांगने वालों पर लगातार नजर रखेगी।