देहरादून,शासन की अधिसूचना के द्वारा एक नया महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है।
राज्यपाल, दण्ड प्रक्रिया सहिता, 1973 की धारा 2 के खण्ड (घ) सहपठित, उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम 2007 (अधिनियम संख्या-01 वर्ष 2008) की धारा 7 की उपधारा (1) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रीय ई-शासन योजना के अन्तर्गत गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित Crime and Criminal Tracking Network Systems (CCTNS ) योजना के अन्तर्गत साईबर काईम पुलिस स्टेशन देहरादून को E थाना अधिकृत करते हुए उत्तराखंड राज्य की अधिकारिता के अधीन समस्त जिलो में सामग्री/ अभिलेखों की गुमशुदगी एवं वाहन चोरी के प्रकारणों में e -FIR दर्ज करने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करने का आदेश प्रदान किया गया है।