15 अगस्त तैयारी समीक्षा बैठक DM सोनिका ने दिए निर्देश

देहरादून,देहरादून डीएम सोनिका और एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर की संयुक्त अध्यक्षता में 15 दिवस की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई बैठक में डीएम ने सभी को अवगत कराया कि शासकीय कार्यालयों में प्रातः 9:00 बजे से तथा मुख्य कार्यक्रम स्थल पर प्रातः 10:00 बजे तिरंगा फहराया जाएगा इसके साथ ही डीएम सोनिका ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शासकीय भवनों में चौराहों ऐतिहासिक भवनों को लाइट द्वारा जगमगाने के लिए लाइट के इंतजाम के साथ ही साथ लाउडस्पीकर के माध्यम से देश भक्ति के गाने बजाए जाएंगे

डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर बिजली पेयजल और लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाए इसके साथ ही साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को विशेष आदर के साथ साल वितरण इतिहास की व्यवस्था के भी निर्देश दिए उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए सभी नागरिकों से तिरंगा लगाने के लिए इस सूचना और कार्यक्रम का प्रचार प्रसार विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने माध्यम से संबंधित फर्म और व्यक्तियों को प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करना होगा

इस समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुवंर, सीडीओ झरना कमठान अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा , डॉक्टर शिव कुमार बरनवाल परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास अधिकरण आरसी तिवारी नगर मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान उप जिलाधिकारी चकराता सौरभ असवाल, विकास नगर विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार उप्रेती इत्यादि अधिकारी मौजूद रहे।