उत्तर प्रदेश और एनसीआर इलाके में नए वायरस ने दस्तक दी है ,”कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी लोग उबर भी नहीं पाए हैं, है कि मंकीपॉक्स नाम का वायरस देश में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है ,इसकी शुरुआत केरल राज्य से हुई है
मंकीपॉक्स के कुछ मामले नोएडा सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में इस वायरस के लक्षण मिले हैं उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को सतर्क रहने के आदेश दिए हैं ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया है कि किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ,ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 39 से आया है मंकीपॉक्स से सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे हो सकते हैं क्योंकि बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत नहीं होती है ,
मेडिकल एक्सपर्ट ने आशंका जाहिर की है कि उत्तर प्रदेश में तकरीबन 10 करोड़ लोग मंकीपॉक्स वायरस से प्रभावित हो सकते हैं ,इस चेतावनी के बाद सरकार ने सभी अस्पतालों में 10 बेड मंकीपॉक्स वायरस से पीड़ित मरीजों के लिए आरक्षित कर दिए है !अपनी ताजा रिपोर्ट में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी मंकीपॉक्स वायरस को लोगों को तेजी से संक्रमित करने वाला रोग माना है ,डब्ल्यूएचओ के दिशा निर्देश देने के बाद सभी राज्यों ने इस वायरस को रोकने के लिए गाइडलाइंस बनाना शुरू कर दिए हैं मंकी पॉक्स वायरस होने पर मरीज के शरीर में बुखार दर्द और ऐठन की शिकायत होती है किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज भी केंद्र सरकार से आदेश मिलते ही अपनी तैयारियों में जुट गया है, सभी प्रभावित मरीजों के सैंपल पुणे स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे जाएंगे “मंकीपॉक्स वायरस पर केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों ने भी अपनी निगरानी तेज कर दी है” और इस रोग के प्रसार को रोकने के लिए आम लोगों को सतर्क और जागरूक रहने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है!