राष्ट्र नमन कर रहा है शहीद उधम सिंह को

31 जुलाई यानी कि आज ही के दिन 1940 को सरदार उधम सिंह को पेंटिंग विलेज एल में फांसी दी गई थी इससे पहले उन्हें 4 जून 1940 को दोषी करार दिया गया था सबको पता है कि 1919 में जलियांवाला बाग में शहीद हुए हजारों बेगुनाह भारतवासियों की मौत का बदला लेने वाले मां भारती के लाल शहीद उधम सिंह ने 21 वर्षों तक बदले की ज्वाला में चलते हुए मां भारती के बच्चों की हत्या का बदला लेने के लिए पंजाब में गवर्नर रहे लेफ्टिनेंट माईकल ओ डायर की 26 दिसंबर के दिन लंदन में जाकर गोली मारकर उसकी हत्या करके बदला ले लिया था और अपनी प्रतिज्ञा पूरी की थी इसलिए उन्हें 31 जुलाई 1940 को फांसी दे दी गई थी,

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद उधम सिंह को नमन करते हुए कहा है कि आपका अतुल्य बलिदान राष्ट्र सेवा हेतु सभी को प्रेरित करता रहेगा