गोरखपुर की स्थानीय अदालत ने यूपी सरकार में मत्स्य मंत्री डॉक्टर संजय निषाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है सूत्रों के अनुसार यह जानकारी रविवार को प्राप्त हुई है जिसके अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद जो कि मत्स्य विभाग के मंत्री हैं उन्हें उन्हें जून 2015 में कसरवल कांड का दोषी पाया गया है इसी कांड में वह उभर कर आए थे और लोगों के जाने-माने नेता बने थे अब उसी कांड के तहत उन्हें जेल की हवा खानी पड़ सकती है निषाद के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है सीजेएम जगन्नाथ ने संजय निषाद को 10 अगस्त तक गिरफ्तार करके कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है जिसकी जिम्मेदारी गोरखपुर की शाहपुर पुलिस को सौंपी गई है शाहपुर पुलिस के अनुसार उन्हें अभी आदेश की कॉपी प्राप्त नहीं हुई है माना जा रहा है कि सोमवार को आदेश की कॉपी मिलने के बाद संजय निषाद के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी
जून 2015 गोरखपुर और संत कबीर नगर कि सीमा पर बसे हुए कसर वल में सरकारी नौकरियों में निषादों को 5 फ़ीसदी आरक्षण देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के बैनर तले सहजनवा रेलवे लाइन पर कसरावद के पास आंदोलन हुआ था जिसमें ट्रेन का चक्का जाम कर दिया गया था और एक 22 वर्षीय युवक की मौत के साथ बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी और पुलिस वाले घायल हुए थे यह घटना इतनी गोपनीय तरह से की गई थी कि प्रशासन को भी इसका पता नहीं चल पाया था और रेल का चक्का जाम होने पर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे बहुत मुश्किल से आंदोलनकारियों को समझा-बुझाकर आंदोलन पर काबू पाया गया था जिसमें पथराव आगजनी और गोलियां भी चली थी जिसमें एक युवक की मौत भी हो गई थी इस घटना में संजय निषाद सहित 36 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था और संजय निषाद ने भी उस वक्त कोर्ट में सरेंडर किया था।