अनोखा रक्षाबंधन-मंत्री कौशल ने -बहनों को दिया वचन

अनुसूचित जनजाति महिलाओं ने कौशल किशोर को बांधी राखी,

MANISH CHANDRA

लखनऊ, यह अद्भुत नजारा देखते हुए बन रहा था लोगों की आंखें भावुकता में नम हो रही थी ऐसा अद्भुत दृश्य और भाई बहन का प्यार देखकर लखनऊ आशियाना में रास्ता चलने वालों की भीड़ भी थम रही थी हर कोई स्टेज की तरफ दौड़ कर यह देखना चाह रहा था कि किस तरह मंत्री जी के हाथ ऊपर तक रक्षा सूत्रों से भर चुका है जिसको हवा में लहराते हुए कौशल किशोर ने कहा यह एक- एक रक्षा सूत्र मेरी बहनों का प्यार है जिससे मुझे अपार ताकत मिली है मैं अपनी बहनों के लिए हर वक्त 24 घंटे उसकी सामाजिक सुरक्षा के लिए तत्पर हूं .आयोजन स्थल पर गांवो से आई हुई अनुसूचित जनजाति की महिलाओं ने गीत गाकर कौशल किशोर केंद्रीय राज्य मंत्री आवासन एवं शहरी को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधते हुए सरकारी योजनाओं में लाभार्थ मांग की..

कौशल किशोर केंद्रीय राज्यमंत्री आवासन एवं शहरी- अनुसूचित जनजाति बहनों से राखी बंधवाते हुए

“मैं तुम्हारा भाई हूं कौशल आप सब मेरी बहनें हैं आपकी सामाजिक सुरक्षा मेरा धर्म है, मेरा कर्तव्य है , जिस तरह से भारत सरकार ने राष्ट्रपति मुर्मू को देश की संवैधानिक बागडोर सौंपकर हमारी अनुसूचित जनजाति बहनों का मान सम्मान बढ़ाया है उसी तरह आप के सम्मान के लिए मैं और हमारी भाजपा सरकार दिन रात 24 घंटे हर वक्त मौजूद है- आपके घर पर छत बिजली पानी से लेकर पढ़ाई लिखाई और स्वास्थ्य यह सभी बुनियादी मूलभूत सेवाएं बीजेपी सरकार का फर्ज है प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को साकार करके हम सभी को यह बता देना है कि सबका साथ सबका विकास और सबके सम्मान की गारंटी सुनिश्चित है … यह सभी बातें भारत सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री आवासन एवं शहरी कौशल किशोर ने अनुसूचित जनजाति की महिलाओं से राखी बंधाकर वचन स्वरूप कहा … उन्होंने आज लखनऊ के आशियाना इलाके में मोहनलालगंज क्षेत्र से आई हुई तकरीबन 2000 अनुसूचित जनजाति की महिलाओं से राखी बांधते हुए अत्यंत भावुक होते हुए कही कौशल किशोर ने स्थल पर आई हुई महिलाओं की सभी प्रकार की दिक्कतों को दूर करने के लिए जल्द ही सरकार की तरफ से कैंप लगाकर अधिकारियों की मौजूदगी में तुरंत आदेश कर के निस्तारण करने की बात भी कही है इसके साथ ही उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सभी से तिरंगा फहराने की अपील करते हुए सभी भाई बहनों से नशा मुक्त समाज की स्थापना का संकल्प भी दोहराया”…


अनुसूचित जनजाति की महिलाओं ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का कार्य कर रहे हैं और उन्हें एक बेहतर जिंदगी और सम्मान से जीने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। कौशल किशोर ने कहा कि सभी अनुसूचित जनजाति की महिलाएं मेरी बहने हैं मै इनके मान सम्मान की रक्षा एवं सुख दुख में सदैव साथ रहूंगा और सभी अनुसूचित जनजाति महिलाओं के परिवार को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर जी ने अपनी सभी बहनों को संबोधित करते हुए कहा की बहनों ने पवित्र राखी बांधकर मुझे अपना भाई बनाया है और मैं सभी बहनों का भाई कौशल सभी को यह विश्वास दिलाता हूं की किसी भी बहन को कच्चे घर में नही रहने दूंगा सभी को पक्का घर दिलाऊंगा हर पात्र बहन को पेंशन और तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिलाने का कार्य किया जायेगा। कौशल किशोर ने अनुसूचित जनजाति समाज की सभी बहनों से कहा कि वह अपने अपने लड़कों को अच्छे से पढ़ाई उनकी सरकार लड़कियों के लिए ग्रेजुएशन तक वह बच्चों के लिए इंटर तक फ्री में शिक्षा दे रही है। कौशल किशोर ने सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि जिस किसी को भी इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है और वह उस योजना के पात्र हैं तो वह उसे दिलाने का कार्य करेंगे।