मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाल्डा एवं उसके आस-पास के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर कमिश्नर गढ़वाल एवं जिलाधिकारी टिहरी को आपदा प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने और उनके लिए भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जेसीबी से आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया और अवरुद्ध हुए मार्गों के खुलने तक आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने और पेयजल एवं विद्युत की आपूर्ति जल्द सुचारू करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ, प्रीतम सिंह पंवार, गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार, डीआईजी गढ़वाल के.एस. नगन्याल, जिलाधिकारी टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार, एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।