देहरादून, जौनसार की उभरती हुई लोक गायिका संजना राज की मौत हो गई है उनका शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला संजना पिछले कई महीनों से देहरादून की नेहरू कॉलोनी के एच ब्लॉक में अपने एक दोस्त के साथ रह रही थी. शुरुआती तफ्तीश में नेहरू कॉलोनी थाने से यह पता चला है कि वह यहां पर नौकरी कर रही थी और किराए पर एक युवक के साथ रह रही थी पुलिस ने यह भी बताया कि इस युवक से उनकी शायद सगाई भी हो चुकी थी और यह दोनों लोग शादी भी करने वाले थे लेकिन किस कारण संजना ने आत्महत्या की है या वह किस तरह से फांसी के फंदे पर झूलती पाई गयी हैं यह अभी भी राज बना हुआ है जो युवक उनके साथ रह रहा था उससे भी पुलिस ने पूछताछ करी है जिससे कि किसी भी प्रकार के लड़ाई झगड़े की कोई बात सामने नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि जौनसार की उभरती हुई लोक गायिका संजना के कई वीडियो यूट्यूब पर है और लाखों की तादाद में लोगों ने उनके वीडियो को कई बार देखा है, उनकी मौत की खबर सुनकर जौनसार के लोगों में मातम पसर गया है. संजना सरकार के कई कार्यक्रमों में मंचों का हिस्सा भी बनती थी और पिछले दिनों उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के कार्यक्रमों को बढ़ाने के लिए अपनी सामाजिक मुहिम भी चला रखी थी. फिलहाल पोस्टमार्टम आने तक उनकी मौत की गुत्थी अभी राज ही बनी हुई है।