सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वालों को ईनाम

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आम लोगों से अपील की है कि सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों की मदद करें। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य में भी गुड समेरिटन यानी मददगार व्यक्ति योजना को शुरू किया है। योजना का उद्देश्य सड़क हादसों में होने वाली जनहानि को कम करना है। योजना के तहत सड़क हादसे में घायल लोगों की मदद करने वाले अच्छे व्यक्तियों को पुरस्कृत किया जाता है। योजना के तहत कोई व्यक्ति हादसे में घायल की मदद करता है तो उत्तराखण्ड पुलिस उसे नगद ईनाम और प्रशंसा पत्र प्रदान करेगी।

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि सड़क हादसे में किसी व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने, राहत एवं बचाव कार्य कर समय से अस्पताल पहुँचाने में मदद करने वाले को पुरस्कार दिया जाएगा। ऐसे लोगों को एक हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक ईनाम देने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि ईनाम के लिए आवेदन पुलिस मुख्यालय या यातायात पुलिस को दे सकते हैं। यह योजना सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों की जान बचाने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा लोग इस काम में सम्मिलित होंगे।