उदय उमेश ललित हैं देश के उनचासवें मुख्य न्यायाधीश

नई दिल्ली, न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित ने आज भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में शपथ ली। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उन्‍हें देश के उनचास वें मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। न्‍यायमूर्ति यू यू ललित ने न्‍यायमूर्ति एन वी रमना का स्‍थान लिया है। उनका कार्यकाल इस वर्ष 8 नवम्‍बर तक रहेगा। शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और अन्‍य केन्‍द्रीय मंत्री उपस्थित थे।

न्‍यायमूर्ति यू यू ललित अगस्‍त 2014 में उच्‍चतम न्‍यायालय के न्‍यायाधीश नियुक्‍त किये गये थे। वे न्‍यायमूर्ति श्री एस एम सीकरी के बाद दूसरे मुख्‍य न्‍यायाधीश हैं, जिन्‍हें बार से सीधे उच्‍चतम न्‍यायालय में न्‍यायाधीश बनाया गया है। श्री सीकरी 1971 में देश के 13वें मुख्‍य न्‍यायाधीश बने थे। न्‍यायमूर्ति ललित दो कार्यकाल तक उच्‍चतम न्‍यायालय विधि सेवा समिति के सदस्‍य रहे। महाराष्‍ट्र के शोलापुर में 9 नवम्‍बर 1957 को जन्‍में न्‍यायमूर्ति ललित को जून 1983 में महाराष्‍ट्र और गोआ बार काउंसिल में अधिवक्‍ता के रूप में शामिल किया गया था।