रूद्रपुर गैस रिसाव में SDM सहित कई अस्पताल में भर्ती

रूद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में एक कबाड़ के गोदाम में रखे गैस सिलेंडर से अचानक गैस का रिसाव होने से इसकी चपेट में आए आस-पास के लोग बेहोश हो गए। घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार इंसिडेंट रिस्पॉन्स टीम, पुलिस, प्रशासन, आपदा प्रबन्धन, फायर ब्रिगेड के साथ ही एस.डी.आर.एफ, एन.डी.आर.एफ और मेडिकल की टीमों ने घटना स्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। गैस के प्रभाव में आए 34 व्यक्तियों को रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय में भरती कराया गया। सांस लेने में परेशानी आने के कारण चिकित्सकों द्वारा सभी को ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया। गैस के प्रभाव में आने के कारण उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, सीओ आशीष भारद्वाज सहित 9 व्यक्तियों को भी आईसीयू में भर्ती किया गया। वर्तमान में सभी व्यक्तियों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। वहीं प्रशासन ने कबाड़ की दुकान के मालिक के खिलाफ नियमानुसार मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए है।