प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोच्चि में स्वदेश निर्मित पहला विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत आज राष्ट्र को समर्पित किया। अत्याधुनिक तकनीक से युक्त आईएनएस विक्रांत का डिजाइन भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो ने तैयार किया है। इसका निर्माण कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने किया है। आईएनएस विक्रांत के नौसेना में शामिल होने के बाद देश के पास अब दो विमान वाहक पोत हो गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आईएनएस विक्रांत केवल एक युद्धपोत नहीं, बल्कि 21वीं सदी के भारत के परिश्रम, प्रतिभा, प्रभाव व प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि आईएनएस विक्रांत स्वदेशी सामर्थ्य, स्वदेशी संसाधन व स्वदेशी कौशल का प्रतीक है।