देहरादून,शिक्षक दिवस के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने, पीएमश्री योजना की घोषणा की थी, जिसके अंतर्गत सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग का नवीनीकरण किया जाना है। शिक्षा का नवीनीकरण और सरलीकरण के साथ ही, खेल व कंप्यूटर को भी, शिक्षा का, मूलभूत हिस्सा मानते हुए, सभी स्कूलों में, इनकी सुविधा दिया जाना भी ,इस योजना में शामिल है। पीएमश्री योजना की घोषणा का, शिक्षा जगत ने, स्वागत किया है। राजधानी देहरादून स्थित, फूलचंद नारी शिल्प मंदिर ,गर्ल्स इंटर कॉलेज की, प्रधानाचार्य व शिक्षिकाओं का, कहना है कि स्कूल में, लगातार एडमिशन की संख्या घट रही है, क्योंकि बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है। इस जर्जर हो रही बिल्डिंग की, छतों से, पानी टपकता है। लेकिन, अब पीएमश्री योजना से, इस प्रकार के स्कूली भवनों को, नया स्वरूप दिया जा सकेगा, जिससे , छात्र संख्या में भी, सुधार होने की उम्मीद है।