पौड़ी में आयोजित, स्काउट-गाइड के, सात दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान, जनपदीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण केन्द्र में, प्रदेश का पहला हैम रेडियो केन्द्र स्थापित किया गया। हैम रेडियो केंद्र की स्थापना करने आए विशेषज्ञों का कहना है, कि इस रेडियो से, सामान्यतः सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाता है, लेकिन आपतकाल में, जब सारी संचार व्यवस्था ठप हो जाती हैं, यहां तक कि, सेटेलाइट भी बंद हो जाते हैं, तब , हैम रेडियो बहुत मददगार साबित होता है।