अल्मोड़ा में भारत रत्न पण्डित गोविंद बल्लभ पंत की 135वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। जिले के सभी स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इससे पहले प्रभात फेरी भी निकाली गई। मॉल रोड स्थित जीबी पंत पार्क में आयोजित समारोह में सबसे पहले गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वन मंत्री सुबोध उनियाल, सांसद अजय टम्टा, विधायक मनोज तिवारी ने पंत जी के गांव खूंट पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि भारत रत्न जीबी पंत का देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने कहा कि एक छोटे से गांव से निकलकर उन महान व्यक्तित्व ने देश में अपना सर्वाेच्च स्थान बनाया। यह नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है।