पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश और नेपाल के लासको गदेरे में बादल फटने के कारण धारचूला क्षेत्र के तल्ला और खोतिला गांव में लगभग 50 मकान डूब गए। भारी बारिश के कारण जलधारा एक बार फिर लोगों के लिए खतरा बन गया। भूस्खलन होने से मलबा धारचूला के मल्ली बाजार में भर गया, जिसके चलते मलबे में कुछ वाहन दब गए। पुलिस और स्थानीय प्रशासन के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर-यूनिट की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। रेस्क्यू टीम ने एक महिला का शव बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया। काली नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। भारी बारिश के कारण थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग हरडिया के पास बंद हो गया है।
धारचूला-गूंजी और नजंग-लखनपुर मार्ग भी मलबा आने से जगह-जगह बंद है। मार्गों को खोलने का प्रयास जारी है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार आज से 14 सितंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट के अनुसार आज देहरादून, टिहरी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 11 सितंबर को देहरादून, टिहरी और नैनीताल जिले में भारी हो सकती है। 12 को देहरादून, बागेश्व और चंपावत, 13 सितंबर को चौनीताल, चंपावत, बागेश्वर और देहरादून जबकि, 14 को राज्य के अधिकांशी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश हो सकती है।