FRI में वन शहीद दिवस मनाया गया

देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान परिसर स्थित वन शहीद स्मारक के प्रांगण में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया गया। यह दिवस वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान करने वाले वन रक्षकों की याद में मनाया जाता है। इस अवसर पर वन शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद् के महानिदेशक अरूण सिंह रावत समेत संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों ने वन शहीदों को श्रद्धांजलि दी और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं नैनीताल वन विभाग ने इस मौके पर कुमाऊं क्षेत्र के 16 वन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। ये सभी
वन और वन्यजीवों की रक्षा में शहीद हुए थे।

कुमाऊं मंडल के मुख्य वन संरक्षक पीके पात्रो ने शहीद कर्मचारियों के परिजनों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आज इन्ही शहीद कर्मचारियों की वजह से हमारे वन्यजीव और वन बचे हैं।