उत्तराखंड -मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया

प्रदेश में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और रूद्रप्रयाग जिलों में बहुत भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली के साथ ही तेज बौछार होने की संभावना जताई गई है। वहीं, मैदानी इलाकों के ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए राज्य सरकार ने शासन और जिला प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है। साथ ही नदी और नालों के किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।

इसी तरह पर्वतीय अंचल में भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने को कहा गया है। खराब मौसम को देखते हुए गंगोत्री धाम की यात्रा पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्गुगाड पर लगातार भूस्खलन पत्थर और बोल्डर के गिरने से सुबह से मार्ग बंद पड़ा हैं। जिला प्रशासन ने चारधाम यात्रा के दूसरे पड़ाव गंगोत्री धाम की यात्रा पर दो दिन यानी रविवार और सोमवार को पूर्ण रूप से रोक लगा दी गयी।