अंकिता काअंतिम संस्कार,CMधामी ने परिजनों से बात की

Vijendra Rawat

श्रीनगर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के परिजनों से दूरभाष पर बात की और परिवार वालों को इंसाफ का भरोसा दिया। इस बीच अंकिता का आज श्रीनगर के एनआईटी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं के लिए उत्तराखंड में कोई भी जगह नहीं है हम कड़े से कड़े कदम उठा रहे हैं जिससे कि भविष्य में किसी दूसरी बेटी के साथ ऐसा ना हो साथ ही दोषियों को सौ प्रतिशत सजा दिलाने के लिए उनकी सरकार संकल्प बद्ध है जिसके लिए एसआईटी और फास्ट ट्रेक सुनवाई का इंतजाम किया गया है।

उधर अंकिता की हत्या से आक्रोशित भीड़ ने बद्रीनाथ हाईवे को जाम कर दिया था जिस पर स्वयं अंकिता के पिता ने आगे आकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह जाम को हटा ले क्योंकि जाम में फंसे हुए लोग भी हमारे ही हैं और साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि हत्यारों को फांसी की सजा दी जाएगी।

मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर तमाम गेस्ट हाउसों और रिसोर्ट पर नजर रखी जा रही है जिसके चलते नैनीताल के पाॅच गेस्ट हाउसों और रिसोर्ट पर ताला लगा दिया गया है