देहरादून,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में नंदा गौरा योजना के तहत अस्सी हज़ार लाभार्थी बालिकाओं को पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम याानी पीएफएमएस (PFMS) के माध्यम से तीन सौ तेइस करोड़ बाइस लाख की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण किया। मुख्यमंत्री ने ’2017-18 सत्र की पाँच हजार तीन सौ दस, 2018-19 की चार सौ साठ, 2019-20 सत्र की एक हजार पांच सौ सड़सठ बालिकाओं, 2020-21 की सोलह हजार दो सौ दस और 2021-22 सत्र की छप्पन हजार एक सौ 77 बालिकाओं यानी कुलमिलाकर अस्सी हज़ार वंचित लाभार्थि बालिकाओं को धनराशि का हस्तांतरण सीधे उनके खातों में किया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की प्रत्येक बालिकाओं के भविष्य को उत्कृष्ट, उज्जवल बनाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने दिवंगत अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि दी और कहा कि सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार दोषी लोगों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा। दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी, जो इस प्रकार के घृणित कार्य को करने वाले अपराधियों के लिए एक नजीर साबित होगा।