अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक की 51वीं वार्षिक निकाय की बैठक में सहकारिता के माध्यम से ऋण प्राप्त कर अपना व्यवसाय कर रहे महिला स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया गया। साथ ही पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, होमस्टे के लिए विशेष कार्य कर रहे लाभार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस बैठक में प्रदेश के कैबीनेट मंत्री धन सिंह रावत ने वर्चुअली प्रतिभाग किया। उन्होंने अल्मोड़ा सहकारी बैंक द्वारा सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण सहकारिता के माध्यम से दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक को 5 सौ 5 करोड़, 19 लाख रुपये का लाभ प्राप्त हुआ है।