भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष व सभी 6 ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्विरोध जीत सुनिश्चित होने पर क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कांग्रेस द्वारा धांधली के आरोपों का जबाब देते हुए कहा कि कांग्रेस की नीति और नीयत में ही गड़बड़ है। तभी ईवीएम से मतदान में भी गड़बड़ी नज़र आती है व मतपत्रों से भी । प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वो क्षेत्रीय विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करेंगे।