मसूरी,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रशासनिक अधिकारियों को सरलीकरण और संतुष्टिकरण के मंत्र पर कार्य करना होगा और समाधान पर ध्यान देना होगा। आज मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में तीन दिवसीय सशक्त उत्तराखंड चिंतन शिविर के प्रथम सत्र का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन तीन दिनों में चिंतन के साथ ये चिंता भी करनी है कि प्रदेश का विकास कैसे हो। उन्होंने कार्य संस्कृति को बेहतर बनाने पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस चिंतन शिविर से जो भी निष्कर्ष निकलेगा, वो प्रदेश के विकास के लिए फायदेमंद होगा।