चमोली् राज्य में पर्यटन की अपार सम्भावनाओं के मद्देनजर ग्रामीणों को पर्यटन स्वरोजगार से जोड़ने के लिये राज्य सरकार की होम स्टे योजना कारगर साबित हो रही है। सीमांत जनपद चमोली में इस योजना के तहत स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में स्वरोजगार अपनाया है। जिले में 465 से अधिक होम स्टे है, जो दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटक, धार्मिक स्थलों और यात्रा मार्गों के साथ ही पैदल ट्रैक पर स्थित है। जिला पर्यटन अधिकारी एस. एस. राणा ने बताया कि इस वर्ष यात्रा के सफल संचालन से होम स्टे संचालकों को भी बड़ा फायदा पहुंचा है।