मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना के तहत 2025 तक राज्य की महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए महिलाओं को तकनीकी मार्गदर्शन, प्रशिक्षण, उत्पादों के वितरण की सुविधा सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है। चमोली जिले में लखपति दीदी योजना के तहत सर्वे चल रहा है। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने बताया कि जिले में लखपति दीदी योजना का 82 प्रतिशत सर्वे पूरा हो चुका है। जिले के सभी नौ ब्लाकों में सर्वे चल रहा है जिसमें 27 हजार 123 के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 22 हजार 211 महिलाओं का सर्वे पूरा हो चुका है। योजना के पहले चरण में जिले से 2 हजार 364 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।