विजिलेंस द्वारा लुधियाना के रीजनल ट्रांसपोर्ट अथाॅरिटी की गिरफ्तारी के बाद वहां के पी सी एस अधिकारी हड़ताल पर चल रहे हैं जिसको देखते हुए CM भगवंत मान ने हड़ताली PCS अधिकारियों को – 2 बजे तक अल्टीमेटम दिया है कि अगर वो ड्यूटी पर न लौटे तो होंगे सस्पेंड।
पूरा मामला
विजिलेंस ने आरटीए नरेंद्र सिंह धालीवाल को भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया था क्योंकि वह अपने लोगों से ट्रांसपोर्टरों का चालान ना काटने के एवज में हर महीने भारी वसूली करता था जिसके चलते विजलेंस टीम ने पिछले महीने ही आरटीए को इस एवज में वसूली गई धनराशि के साथ गिरफ्तार किया था इस गिरफ्तारी के बाद पंजाब के पीसीएस अधिकारी नाराज चल रहे थे उनका कहना था कि सरकार शिकायत के आधार पर किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकती है और सभी PCS मिलकर स्ट्राइक पर चले गए.
मुख्यमंत्री भगवंत मान करप्शन के खिलाफ उठाए गए सरकार के कदम के बाद नाराज चल रहे अधिकारियों से बेहद खफा हैं उन्होंने आज सुबह अपने एक आदेश में इस हड़ताल को इललीगल बताया है मान का कहना है कि जो भी नियम के खिलाफ कदम उठाएगा और भ्रष्टाचार में लिप्त होगा उस पर उनकी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सख्त कदम उठाएगी इसीलिए उन्होंने हड़ताली पीसीएस अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए 2:00 बजे तक ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया है उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार का कोई भी अधिकारी कर्मचारी संतरी या मंत्री जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।