लुधियाना,पूरे भारत में अपनी मस्ती और जिंदादिली के लिए मशहूर पंजाब राज्य इन दिनों सर्दी से बेहाल है, नए वर्ष के आगमन से ही यहां सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं, लोग घरों में दुबके हुए हैं सूरज देवता भी पूरी तरह से रूठे हुए हैं, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पंजाब में 11 जनवरी से 13 जनवरी तक बारिश हो सकती है! समूचे पंजाब में सर्द हवाएं रुक रुक चल रही हैं ,जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है ,लोग सर्द मौसम में चाय कॉफी मूंगफली के साथ चाट और पौकौडो के स्वाद का लुफ्त उठा रहे हैं लेकिन सर्दी से कोई राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है , सुबह के समय पंजाब में चारों ओर धुंध छाई रहती है ,जिसके कारण आवागमन में परेशानी होती है ,इन सर्दियों में सबसे ज्यादा प्रभावित छोटे बच्चे हो रहे हैं जिन की देखभाल के लिए अभिभावकों को चौकन्ना रहना पड़ता है।
पंजाब के भटिंडा लुधियाना ,अमृतसर और जालंधर, में तापमान का मिजाज आंकड़ों में कुछ इस तरह से डरा रहा हैं भटिंडा 4 डिग्री सेल्सियस अमृतसर 8.6 डिग्री सेल्सियस जालंधर 9.8 डिग्री सेल्सियस और लुधियाना 9.3 डिग्री सेल्सियस है इन आंकड़ों में उतार-चढ़ाव बना रहता हैं वहीं दूसरी ओर पहाड़ी राज्यों में धूप से कुछ राहत मिलती है! लेकिन पंजाब के पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के जो इलाके पंजाब से सटे हुए हैं उन जिलों में बारिश की संभावना बढ़ गई है लेकिन पंजाब को सर्दी के सितम से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है!