फिरोजपुर, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि गुरुप्यार सिंह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहा है जिसके लिए पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ में दोनों टांगों में गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने उसे जख्मी हालत में गिरफ्तार कर लिया है पुलिस जब वारदात वाली जगह पर पहुंची तो गुरप्यार ने पुलिस को देखते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाब में पुलिस से हुई मुठभेड़ में उसके दोनों पैरों में गोली लगी है।
फिरोजपुर डीआईजी रेंज ने बताया कि पुलिस की कई टीमें गुरप्यार की लोकेशन लगातार ट्रेस कर रही थी आज जब वह सुबह मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रहा था तभी भाई चौक के पास पुलिस ने उसे जब रोकना चाहा तो उसने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी इस कार्रवाई में उसके दोनों पैरों में गोली लगी है पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके अपनी निगरानी में सिविल अस्पताल भेजा है।
डीआईजी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा आतंकी घोषित किए गए अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला का गुरुप्यार साथी है और इसकी तलाश पुलिस को कई आपराधिक मामलों में थी डीआईजी ने कहा कि गुरप्यार भाई चौक में चौहान ज्वेलर्स की दुकान की रेकी करने आया था जिससे डल्ला ने ₹50000 की फिरौती की मांग की थी और यह ज्वेलर्स की मालिक की हत्या करने की फिराक में था पुलिस ने इसे मुठभेड़ में पकड़कर एक बड़ी घटना को नाकाम कर दिया है। डीआईजी ने यह भी बताया की गुरप्यार कई मामलों में वांछित था जिसमें की फिरौती हत्या और ड्रग्स की तस्करी जैसे संगीन मामले इसके खिलाफ दर्ज है और इसी ने फिरौती न देने पर चौहान ज्वेलर्स के मकान पर 12 नवंबर को फायरिंग भी की थी।