हिसार, राम रहीम बीते साल तीन बार पैरोल पर जेल से बाहर आ चुका है पिछली बार वह कुल 91 दिन जेल से बाहर था इस मर्तबा चौथी बार राम रहीम की पैरोल मंजूर हो गई है इस दौरान वह 40 दिन यूपी के बरनावा आश्रम में रहेगा।
हनीप्रीत ने कहा आई प्राउड माय डैड
राम रहीम के पैरोल मिलने की खबर मिलते ही हनीप्रीत बहुत खुश हो गई है उसने अपने सोशल अकाउंट पर कारों के काफिले के साथ घूमते हुए आई प्राउड माय डैड का स्लोगन लिखा है राम रहीम ने पैरोल के लिए अपनी अर्जी दी थी जिस पर रोहतक के कमिश्नर ने बरनावा प्रशासन से रिपोर्ट की मांग की थी यूपी के बरनावा आश्रम में राम रहीम के चाहने वालों की आने की तैयारियां देखी जा सकती हैं राम रहीम से मिलने हनीप्रीत भी निकल चुकी है।
सिरसा समारोह में शामिल होने के लिए आ रहा है राम रहीम
हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह ने बताया है कि राम रहीम ने 40 दिन की पैरोल के लिए आवेदन किया था क्योंकि सिरसा डेरे में 25 जनवरी को गद्दी नशीन संत सतनाम सिंह का जन्मदिवस मनाया जाएगा जिस में शामिल होने के लिए राम रहीम ने पैरोल की इजाजत मांगी थी।
हनीप्रीत का नाम रूहानी दीदी रख दिया था राम रहीम ने
पिछली बार पैरोल पर आए राम रहीम ने हनीप्रीत का नाम बदलकर रखने पर खबरों में काफी सुर्खियां बटोरी थी जब वह 40 दिन के लिए पैरोल पर बाहर आया था तब राम रहीम ने अपने सबसे खास और करीबी हनीप्रीत का नाम बदलकर रूहानी दीदी कर दिया था जबकि हनी का असली नाम प्रियंका तनेजा है।
राम रहीम हर बार जेल से पैरोल पर बाहर आकर कोई ना कोई सुर्खियों में रहने वाला बयान दे देता है पिछली बार उसने कहा था की डेरे की गद्दी पर हम हैं हम थे और हम ही रहेंगे। राम रहीम की मुलाकात हनीप्रीत से तब हुई थी जब वह 11वीं क्लास में पढ़ती थी और राम रहीम लड़कियों को आशीर्वाद देने डेरे के कॉलेज में गया था।