ऋषिकेश, ऋषिकेश का एम्स देश का पहला ऐसा एम्स अस्पताल बन चुका है जिसमें ड्रोन का उपयोग करके टिहरी अस्पताल तक दवा पहुंचायी है। देश में लगातार ड्रोन सेवाओं का विकास होता जा रहा है और ड्रोन खेती से लेकर के तमाम और भी कामों में प्रयोग किए जा रहे हैं लेकिन यह पहली बार ऐसा मौका है जब ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में ड्रोन का उपयोग करके दूर टिहरी जिला अस्पताल में दवा पहुंचा कर सफलता प्राप्त करी है।
एम्स ऋषिकेश में टीवी के मरीजों के लिए टिहरी जिला अस्पताल में दवा भेज कर देश का यह पहला कीर्तिमान हासिल किया है।
ऋषिकेश के हेलीपैड से इस ड्रोन ने 29 मिनट में 36 किलोमीटर की यात्रा तय करके यह सफल ट्रायल पूरा किया है।
एम्स की कार्यकारी निदेशक डॉक्टर मीनू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के टीबी मुक्त भारत के सपने को पूरा करने के लिए यह सफल ट्रायल देश के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगा।
डॉक्टर मीनू ने कहा कि पहाड़ों की विषम परिस्थितियों और आपात परिस्थितियों में यह सुविधा बेहद कारगर सिद्ध हो सकती है। उन्होंने ने कहा कि इसका सबसे बड़े उपयोग आंखों के कार्निया के प्रत्यारोपण में समय की बचत में होगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडावरिया ने वीडियो शेयर करते हुए सराहना की।