चरणजीत सिंह चन्नी ने जताई अपनी हत्या की आशंका

चंडीगढ़, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी जान को खतरा होने का अंदेशा जाहिर किया है, पूर्व मुख्यमंत्री ने इस बात की जानकारी पत्रकारों को दी है उन्होंने आप सरकार के ऊपर राजनीतिक विद्वेष की भावना से बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया है! विजिलेंस के सामने उपस्थित होने से पूर्व ही चरणजीत सिंह चन्नी ने पत्रकारों के समक्ष अपनी बात को रखा है, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की विजिलेंस इकाई के समक्ष आज पेश होना है।

चरणजीत सिंह चन्नी प्रेस वार्ता करते हुए

चरणजीत सिंह चन्नी का मानना है कि जिस प्रकार से प्रत्येक छोटे बड़े मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी बात को प्रेस के सामने रखते हैं, उसी प्रकार से मैंने भी अपना पक्ष रखने के लिए प्रेस के समक्ष आया हूं !जिससे यह बात स्पष्ट होती है कि आप सरकार मुझे असंवैधानिक तरीके से फंसाना चाहती है, विजिलेंस की ओर से मुझे लगातार नोटिस दी जा रही है, जिसका कोई प्रमाणिक आधार ना होते हुए भी मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है ,मैंने कई बार स्पष्ट किया है कि मेरे पास कोई प्रॉपर्टी नहीं है, फिर भी सरकार की ओर से मुझे प्रताड़ित करने की पूरी कोशिश हो रही है ! विजिलेंस की ओर से मुझे स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि, अपने बयान को दर्ज कराने के लिए आपको अकेले ही विजिलेंस दफ्तर में आना पड़ेगा।

इससे पूर्व 12 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सरकार को यह बता दिया था कि मैं 20 अप्रैल को विजिलेंस के सामने उपस्थित रहूंगा क्योंकि कुछ व्यक्तिगत कारणों से आने में असमर्थ हूं इस बात पर सरकार के नुमाइंदों ने की इस बात पर सहमति भी जताई थी ,लेकिन फिर क्या हुआ ?कि आप पार्टी की सरकार ने खुद 14 अप्रैल को जानबूझकर विजिलेंस के सामने उपस्थित होने का नोटिस जारी किया है पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस की ओर से नोटिस तामील की गई है पंजाब में यह मुद्दा तेजी से जोर पकड़ता जा रहा है।

सूत्रों का कहना है कि दलित समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को मोहरा बनाया जा रहा है ,अपने समुदाय में पकड़ रखने वाले चरणजीत सिंह चन्नी भगवंत मान सरकार के रडार पर आ चुके हैं चरणजीत सिंह चन्नी का कहना है कि मैं कोई चुनाव प्रचार ना कर सकूं इसलिए मुख्यमंत्री भगवंत मान दबाव बनाने के लिए ऐसा षड्यंत्र रच रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा है कि मेरी हत्या हो सकती है