प्रयागराज। प्रयागराज में अतीक अहमद व भाई अशरफ की हत्या के बाद पूरे जनपद में अलर्ट घोषित कर दिया गया है I
पुलिस अफसर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शहर के चार थानों कोतवाली, सिविल लाइंस, फ्रेंड्स कालोनी, एकदिल में पुलिस गश्त के निर्देश दिए गए हैं I इसके साथ साथ जसवंतनगर, बकेवर, भरथना, में अधिकारियों को पुलिस के साथ जाने के निर्देश दिए गए हैंI पूरे जनपद में एलआईयू को जानकारियां जुटाने के लिए निर्देशित किया गया हैI उन्होंने बताया कि पुलिस के अधिकारी रात भर राउंड पर रहेंगे I सभी चौराहों पर निगरानी रखने के लिए निर्देश दिए गए हैंI संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त पर रहेगी, कोई भी अपनी घटना की जानकारी तत्काल अधिकारियों को दी जाएगीI