बेधड़क चलाएं ये Electric scooter, कागजात और रजिस्ट्रेशन की नहीं ज़रूरत

Manish Chandra

Eectric scooter Tunwal Sport 63 Mid

अगर आप अपने बड़े हो चुके काॅलेज जाने वाले बच्चे बच्चियों के लिए कोई किफायती दो पहिए वाहन लेने की सोंच रहें हैं तो Tunawal ने आपकी जेब को राहत देते हुए ये मुस्किल आसान कर दी है अपना Sport 63 Mid Electric scooter लाॅन्च करके । चूंकि पेट्रोल की बढ़ती कीमतें आम आदमी की जेब पर भारी पड़ रही है ऐसे में Tunawal की ये पेशकश आपको राहत दे सकता है।

रजिस्ट्रेशन और कागजात की जरूरत नहीं

अगर आप अपने लाडले और लाडली को कोई हल्का और मध्यम रफ्तार वाला दो पहिया गिफ्ट देने का मन बना चुके हैं तो आपके पास यूनिक डिजाइन वाला Tunawal Sport 63 Mid Electric scooter बेहतर विकल्प है।

सस्ता और किफायती

जानिए क्या हैं फीचर्स

Sport 63 Mid Electric scooter में आपको मिल रहा है पुश बटन स्टार्ट, ईबीएस, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट जैसे एडवांस्ड फीचर्स हैं।
इसकी बैटरी को कंपनी द्वारा दिए गए चार्जर से फुल चार्ज होने में केवल 4 से 5 घंटे का वक्त लगता है साथ ही इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल सहित मज़बूत बाॅडी भी आकर्षक है।

80 से 100 किलोमीटर तक एक बार में चार्ज होकर जाने वाला यह ई स्कूटर अपने एडवांस फीचर्स से लैस है।इसमें बीएलडीसी तकनीक पर आधारित मोटर लगा है जो लीथियम आयन बैटरी की 60 v26Ah कैपिसिटी की भरपूर ताकत पर 25- 30km normal speed पर सुरक्षित गति प्रदान करके माता पिता को राहत प्रदान करता है।

तो फिर रफ़्तार पर करिए काबू हेल्मेट ज़रुर लगाइए और सवार हो जाईए Tunwal Sport 63 Mid ई स्कूटर पर

chandra.manish12@gmail.com