बागेश्वर,कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास की अन्तिम यात्रा में उतराखंड सरकार के मुख्यमंत्री धामी सहित आधे दर्जन कैबिनेट मंत्री अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए बागेश्वर पहुंचे, जनता सहित सभी ने नम आँखों से दिंवगत चन्दन राम दास को विदाई दी,
सरयू के घाट पर तकरीबन 5 हजार से ज्यादा लोगों ने मंत्री चंदन रामदास को दी अंतिम विदाई विधानसभा बागेश्वर के 04 बार के अजेय विधायक को विदाई देने गरूड़, कपकोट, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ हल्द्वानी, रामनगर, डीडीहाट, पिथौरागढ़ के जन प्रतिनिधि भी बागेश्वर पहुंचे सभी ने नम आँखों से चन्दन राम दास को विदाई दी