प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सेवा के 9 साल पूरे करने के उपलक्ष में प्रधानमंत्री द्वारा जनता का आभार प्रकट करने के संदर्भ में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने भारत के विकास में प्रधानमंत्री मोदी के योगदान को गिनाते हुए देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने की बात कही है।भट्ट ने कहा कि बीते 9 वर्षों में देश के विकास के साथ-साथ पूर्वोत्तर राज्यों में शांति और समृद्धि के लिए केंद्र सरकार ने कई समझौते किए हैं जिसमें प्रधानमंत्री विकास पहल (पीएम डिवाइन) योजना जैसी शुरू की है। तथा सड़क, सुरंग व रेलवे के कई प्रोजेक्ट शुरू कर देश को विकास से जोड़ा है। उन्होंने बताया कि देश की विरासत का विकास करते हुए वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, उज्जैन में महाकाल लोक सहित कई परियोजनाएं पूरी की है इसके अलावा करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र अयोध्या के राम मंदिर का निर्माण भी जारी है। इसके अलावा पिछले 9 वर्षों में अनुच्छेद धारा 370 खत्म किया गया है तीन तलाक और अनुच्छेद 370 की समाप्ति का काम इस सरकार ने किया कानून बनाए जाने से तीन तलाक के मामलों में 82 फ़ीसदी तक कमी आई है। इसके अलावा देश में 34 साल पुरानी शिक्षा नीति को भी बदला गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही सशक्त और पारदर्शी सरकार में आतंकी घटनाएं कम हुई है देश की सीमाओं में घुसपैठ में लगाम लगी है पूर्व में होने वाली आतंकी घटनाओं में देश के रक्षा बलों ने आतंकी घुसपैठ की घटनाओं को काफी हद तक नियंत्रित किया है।
अजय भट्ट केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने नौ साल पूरे कर लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वयं इसे “सेवा के नौ साल” बताते हुए कहा कि इस दौरान उनकी सरकार के द्वारा लिया गया हर फैसला लोगों का जिंदगी बेहतर बनाने के लिए था। भट्ट ने बताया कि स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा “जब हम राष्ट्र की सेवा में 9 वर्ष पूरे कर रहे हैं, मैं विनम्रता और कृतज्ञता से भर गया हूं, वही पीएम ने कहा की सरकार द्वारा लिया गया हर निर्णय, हर कदम, लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की इच्छा से निर्देशित होता है, विकसित भारत के निर्माण के लिए हम और भी अधिक मेहनत करते रहेंगे”
केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान सरकार ने सख्त लॉकडाउन का फैसला लिया। लोगों ने सरकार के फैसले लेने की तरीकों को पसंद किया। साथ ही केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने जैसे फैसले भी किया। इससे साबित हुआ कि मोदी सरकार मजबूत फैसला लेने से पीछे नहीं हटेगी।
भट्ट ने बताया कि वैश्विक महामारी में भी केंद्र की मोदी सरकार के 220 करोड़ कोरोना के टीके लगाए गए तथा आयुष्मान भारत से 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख का बीमा दिया गया। इसके अलावा भारत की स्पष्ट व पारदर्शी सरकार को को जी-20 की अध्यक्षता मिली, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की ख्याति बढ़ने के साथ ही युद्ध प्रभावित देशों से सकुशल भारतीयों को लाने में भी केंद्र सरकार की सफलतम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना है जिसमें डिजिटल लेनदेन भी बड़ा है और 776 अरब डॉलर का निर्यात करने में भी केंद्र सरकार ने सफलता पाई है।
केंद्र की मोदी सरकार ने देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का काम किया है पिछले 9 साल में गति शक्ति से सड़क, रेल, वायु और जल मार्ग वह बंदरगाहों के विस्तार किया गया है वंदे भारत ट्रेन और उड़ान योजना में जमीनी और हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ाया गया है। इसके अलावा केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में सरकार ने व्यापार संबंधी कई कानूनी बाधाओं को समाप्त किया है 2017 में कंपनी अधिनियम में संशोधन करते हुए व्यापारी दिक्कतों को दूर किया है। देश के अंतिम ग्रामीण क्षेत्र में भी मूलभूत सुविधाएं जल्द पहुंचे इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें डिजिटल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए देशभर में 5.23 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर बने हैं।