देहरादून, 9 वर्ष उत्कर्ष के विकास और संस्कृति महोत्सव के दूसरे दिन उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया उनके साथ ही स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम में जोश और उत्साह का समा बांधे रखा।
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने कहा कि सरकार स्थानीय कला एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत है बंशीधर ने कहा कि वास्तव में स्थानीय बोली भाषा ही सरकार की नीति योजनाओं और कार्यक्रमों को आम नागरिकों तक पहुंचाने का बेहतर माध्यम है।
सूचना विभाग और एमडीडीए के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विकास और संस्कृति महोत्सव जिसमें की भारत सरकार और राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है जिसका शीर्षक ” 9वर्ष उत्कर्ष” के रखा गया है इस कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह नेगी लोक गायक जीने की गढ़ रत्न भी कहा जाता है उनके साथ ही प्रसिद्ध गायक दिग्विजय परियार द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
इसका मुख्य आकर्षण स्थानीय उत्पाद पर आधारित लगने वाले स्टाल रहे इसके साथ ही सरकारी योजनाओं को डिजिटल प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को जागरूक करके सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया गया।