चंपावत,मीठे रीठे के चमत्कार के लिए प्रसिद्ध चम्पावत जिले के रीठा साहिब गुरुद्वारे में आज से सालाना जोड़ मेला शुरू हो गया है। तीन दिन तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि रीठा साहिब में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु मन्नत और अरदास के लिए पहुँचते हैं। यहाँ पर सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिये मास्टर प्लान बनाकर कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यहां आवागमन सुलभ बनाने के लिए परेवा रीठा पुल बनाने की घोषणा भी की।