नैनीताल रोपवे को हाई कोर्ट की हरी झंडी- अजय भट्ट

हल्द्वानी,हल्द्वानी से नैनीताल जाने वाले लोगों को सड़क जाम से अब मुक्ति मिल जाएगी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नैनीताल रोपवे ड्रीम प्रोजेक्ट को हाई कोर्ट की हरी झंडी मिल चुकी है पहले यह मामला कुछ वजहों के कारण हाई कोर्ट में चला गया था इस मुकदमे में अब हाई कोर्ट की हरी झंडी मिल गई है

अजय भट्ट(केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री)

केंद्रीय रक्षा एव पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा है कि हल्द्वानी से नैनीताल के लिए रोप-वे बनाये जाने की योजना पर जल्द काम होगा। यह रोपवे रानी बाग से नैनीताल तक बनेगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से बात की है। प्राधिकरण की एक इकाई इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। हल्द्वानी में मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि रोपवे की डीपीआर तैयार हो चुकी है। लेकिन यह मामला हाईकोर्ट में चला गया था। अब हाईकोर्ट ने रोपवे को हरी झंडी दे दी है। रोपवे बनने से नैनीताल जाने वाले पर्यटकों को जाम के झंझट से राहत मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार रोपवे की योजनाओं को प्रमुखता से मंजूरी और धन प्रदान कर रही है।