कलर्स चैनल पर आने वाले धारावाहिक सुहागन के कलाकार अंशुल धवन और राघव ठाकुर ने अपना जादू बखूबी बिखेरा, पिछले 10 साल से लोकप्रिय धारावाहिक बिंदिया और पायल ने दर्शकों के ऊपर एक अलग छाप छोड़ी है इस दौरान किरदारों में भी कई तरह के बदलाव आते रहे लीप के बाद 23 वर्षीय बिंदिया की भूमिका अभिनेत्री गरिमा कि शिवानी निभाएंगे और 21 वर्षीय पायल की भूमिका मैं अंशुल धवन नजर आएंगे वही अब इस धारावाहिक ने एक नया मोड़ लिया है जिसमें एक नए किरदार कृष्णा की एंट्री होगी जिसका किरदार अभिनेता राहुल ठाकुर निभाएंगे पारिवारिक ड्रामा और मसाले से भरपूर धारावाहिक में नया मोड़ तब आता है जब पायल अपनी बहन बिंदिया को अपने प्यार के बारे में बता दीजिए लेकिन बिंदिया को यह नहीं पता था शादी के लिए जिस लड़के का रिश्ता आ रहा है वही है जिसे बिंदिया प्यार करती है और जब बिंदिया को इस बारे में पता चलता है तो वह षड्यंत्र रचने लगती है क्या बिंदिया इस षड्यंत्र पर कामयाब होगी क्या पायल उसकी चालाकी से बच पाएगी और कृष्णा के स्वागत के रूप में अपना अधिकार बरकरार रख भाई यह तो सीरियल देखने के बाद ही पता चलेगा जो अपने सस्पेंस को तब तक बनाए रखेगी जब तक हम उसको देखेंगे नहीं
लखनऊ में अपने शौक के प्रमोशन के लिए आए किरदारों ने लखनऊ की जमकर तारीफ की और उन्होंने यहां की संस्कृति और सभ्यता खूब जमकर तारीफ की सीरियल के बारे में कहा कि इसकी कहानी काफी रोमांचक है और इसका हिस्सा बनकर हम सब को बहुत खुशी हो रही है और बिंदिया और हर सोमवार से रविवार शाम 6:30 बजे कलर्स पर देख सकते हैं