अल्मोड़ा ,पहाड़ों की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए दूरस्थ गांवों तक स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारें विशेष कार्ययोजना तैयार कर रही है। इस कड़ी में स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशालय ने अल्मोड़ा ज़िला चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा वॉर्ड में डिजिटल हेल्थ ए.टी.एम मशीन स्थापित की है। हेल्थ ए.टी.एम से बी.एम.आई., शुगर, बी.पी., हिमोग्लोबिन, ई.सी.जी, पल्स रेट, ऑक्सीजन लेवल, लिक्विड प्रोफाइल समेत 23 जांच एक साथ होंगी। जांच के लिए मोबाइल नंबर भी पंजीकृत किया जा रहा है ताकि जांच रिपोर्ट मोबाइल पर मिल सके। अल्मोड़ा ज़िला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एच.सी. गड़कोटी ने बताया कि डिजिटल हेल्थ ए.टी.एम. से कुछ ही मिनटों में जांच रिपोर्ट आ जाएगी।