चमोली,नेहरू युवा केंद्र चमोली के तत्वावधान में युवा उत्सव कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए 200 से अधिक युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर के सभागार में आयोजित युवा उत्सव में भाषण, पेंटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता लेखन के साथ ही फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की लोकल से ग्लोबल सोच के तहत युवा उत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को ग्रामीण स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।